वीआईपी का नाम उजागर करने और नौकरी घोटाले के दोषी के खिलाफ एक्शन को हस्ताक्षर अभियान

युवा न्याय संघर्ष समिति ने धरने के साथ चलाया हस्ताक्षर अभियान
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। अंकिता की हत्या के लिए जिम्मेदारी वीआईपी का नाम उजागर करने और विधानसभा में नौकरी घोटाले के दोषी प्रेमचंद अग्रवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
उक्त दोनों मामलों को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना सोमवार को 5वें दिन भी जारी रहा। अंकिता हत्याकांड में छुपे वीआईपी के नामों को उजागर करने व विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी प्रेमचन्द अग्रवाल सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग जारी रखते हुए हस्ताक्षर अभियान चला, इस अवसर पर तमाम उत्तराखंड आंदोलनकारी नगर निगम पार्षदों सहित उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के केंद्रीय संयोजक गिरीश डालाकोटी जी ने भी युवा न्याय संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया है।साथ ही युवा संघर्ष समिति के क्रांतिकारियों युवाओं ने भाई दूज तक वीआईपी का नाम उजागर न करने एवं सीबीआई जांच के आदेश ना होने की दशा में उसी चीला बैराज में कूदने की चेतावनी दी है जिसमें अंकिता के भंडारी को फेंका गया था ।
इस अवसर पर एलपी रतूड़ी ने उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भविष्य में परिसीमन का भी विरोध करना होगा ताकि भविष्य में उत्तराखण्ड विरोधी ताकतों को पनपने का मौका मिल सके ।
मीडिया प्रभारी संजय सिल्सवाल ने कहा कि जनता में बहुत आक्रोश है और इस समय उस आक्रोश को सड़क पर धरना और आंदोलनों के माध्यम से जागृत रखा जाएगा ।
कई वक्ताओं ने एम्स प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए इस मामले में एम्स प्रशासन के डॉक्टरों की जवाबदेही तय करने की भी बात की गई है ।
समिति संयोजक अरविंद हटवाल ने कहा कि एम्स के तमाम डॉक्टरों का जिन्होंने महिला डॉक्टर के बगैर अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम किया इन लोगों ने कानून को तोड़ा है और इनके ऊपर भी एफ आई आर दर्ज कराने की माँग की ।
धरने में दीपक जाटव, मोहन सिंह असवाल, गिरीश डालाकोटी भूपेंद्र डोगरा नगर निगम पार्षद राधा रमोला प्रमिला जोशी आदि ने अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर विनोद रतूड़ी, प्रवीण जाटव, राजेंद्र कोठारी, रामेश्वरी चौहान, हरि सिंह नेगी, राजकुमार गुप्ता, बीना बहुगुणा, भगवती रावत, सरोजिनी थपलियाल , सुमित्रा बिष्ट, प्रमिला रावत, तरुणी देवी, नीलम लखेडा, एकादशी नौटियाल, उमरा बिष्ट, मंजू बडोला, विक्रम भंडारी, बृजेश डोभाल , किशन डालाकोटी, भूपेंद्र सिंह डोगरा, विजय पाल सिंह रावत, आशुतोष डंगवाल, उमंग देवरानी, कमल सिंह, संजय पाटिल, राकेश कलूड़ा, हरीश चौहान, एलपी रतूड़ी, कांता प्रसाद जोशी, शुभम काला, अनिल बहुखंडी, प्रवीन जाटव, हरिराम वर्मा, आदित्य झा, बचन सिंह बिष्ट प्रधान मल्ला बनास, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, वंदना बोरा , उषा चौहान, लक्ष्मी कठैत, बीना रावत, कुसुम जोशी, प्रमिला जोशी, अरविंद सिंह, सुरेंद्र जोशी, रमन कंडवाल, अमित उनियाल, कुलदीप सिंह नेगी, दीपक प्रताप जाटव, सुमन बहुगुणा, सुनीता नेगी, प्रभाष जोशी, योगेश कुमार पाल, हिमांशु मणि, हंस लाल बेलवाल, सिमरन जोशी, अंजू, मुन्ना सिंह, गुलाब सिंह रावत, सिंह राज पोसवाल, इमरान सैफी, परमानंद भट्ट ,दिनेश बहुगुणा ,करण सिंह पवार, शकुंतला देवी, बीपी भारद्वाज, प्रिंसी रावत आदि उपस्थित थे।