कार्यमंत्रणा समिति से नेता विपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह का त्यागपत्र
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह ने त्याग पत्र दे दिया। दोनों ने विपक्ष के पक्ष को न सुने जाने तथा कार्य संचालन नियमावली के नियमों व सदन की परंपराओं की लगातार अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया।
सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से अपना त्यागपत्र सौंप दिए। दोनों ने इसकी वजह कार्य संचालन में नियमावली के नियमों व सदन की परंपराओं की लगातार अनदेखी का आरोप लगाया। आरोपों के साथ दोनों नेताओं ने एक-एक तथ्य और लगातार हो रही चूकों को भी सामने रखा है।
कहा कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यू.सी.सी हेतु विशेष सत्र का हवाला देते हुए प्रश्नकाल व अविलम्बनीय लोकहित की सूचनाओं को स्थगित करना कार्यसंचालन नियमावली का उल्लंघन है तथा इस तरह के अवैधानिक कार्य को कार्यमंत्रणा समिति में बहुमत के आधार पर पास किया जाना कदापि उचित नहीं।
देर शाम कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और धामी सरकार द्वारा नियम विरूद्ध सदन चलाने का आरोप लगाया।