शिक्षा विभाग के 21 अधिकारियों के तबादले, देखें सूची

देहरादून। शासन ने स्कूली शिक्षा विभाग के ब्लॉक से लेकर मंडल स्तर के 21 अधिकारियों के तबादले किए हैं। अभी कुछ और अधिकारियों के तबादले की चर्चा है।
सोमवार को जारी तबादला सूची के मुताबिग मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय एसपी खाली अब मंडलीय अपर निदेशक प्रांरभिक शिक्षा होंगे। डायट गौचक के प्राचार्य अशोक कुमार जुकारिया अब सीईओ पिथौरागढ़ होंगे।
प्रभारी सीईओ पिथौरागढ़ जितेंद्र कुमार सक्सेना इसी पद पर चंपावत भेजे गए हैं। डीईओ माध्यमिक देहरादून केके गुप्ता हरिद्वार के प्रभारी सीईओ होंगे। डीईओ बेसिक बागेश्वर पदमेंद्र सकलानी को इसी पद पर उत्तरकाशी भेजा गया है।
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजेंद्र सिंह रावत एक बार फिर डीईओ बेसिक देहरादून होंगे। डीईओ बेसिक देहरादून एसएस बिष्ट अब डीईओ माध्यमिक देहरादून होंगे। नागेंद्र बर्त्वाल उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा से अब डीईओ बेसिक रूद्रप्रयाग के पद पर काम करेंगे।
डायट टिहरी के प्राचार्य चित्रानंद काला को सीईओ उत्तरकाशी बनाया गया है। बीईओ थराली अतुल सेमवाल डीईओ बेसिक चमोली होंगे।