गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में छात्र/छात्राओं को मिले टेबलेट

चिन्यालीसौड़। मुख्यमंत्री फ्री टेबलेट योजना के तहत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरण शुरू हो गया।
इस योजना का लाभ पाने हेतु निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने वाले सभी छात्र/छात्राओं के डीबीटी के माध्यम से निर्धारित धनराशि भेज दी गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को उनके बिल प्रस्तुत करने के उपरांत दो दिन के भीतर उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से निर्धारित धनराशि भेज दी जाएगी।
टेबलेट वितरण के लिए प्रिंसिपल के निर्देशन में समितियों का गठन किया गया, जो संबंधित कार्यव दायित्व को देखेंगे स प्राचार्य ने टेबलेट वितरण पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा की टेबलेट लेने से विद्यार्थी डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और अपनी पढ़ाई मैंडिजिटल माध्यम का उपयोग करके अपने विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर टेबलेट वितरण समिति के नोडल अधिकारी डॉ बृजेश चौहान के साथ समिति के सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. कृष्णा डबराल, डॉ रजनी, डॉक्टर खुशपाल सिंह, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ. आलोक, डॉ. दीपक, रोशन जुयाल, मदन सिंह आदि उपस्थित रहे।