वेतन न मिलने से शिक्षक/कर्मचारी परेशान
देहरादून। राज्य के शिक्षक/कर्मचारियों को अभी तक मार्च माह का वेतन नहीं मिल सका है। परिणाम सरकारी शिक्षक/कर्मचारी परेशान हैं। जिम्मेदार अधिकारी हैं कि इस पर कुछ बोलने से भी बच रहे हैं।
अप्रैल माह आधा से अधिक गुजर चुका है। अभी तक राज्य के शिक्षा विभाग ने शिक्षक/कर्मचारियों का वेतन आहरित नहीं किया। यही स्थिति लोनिवि और कुछ अन्य विभागों की भी है। वेतन न मिलने से शिक्षक/कर्मचारी परेशान हैं।
शिक्षक/कर्मचारियों का फरवरी माह का अधिकांश वेतन आयकर में चला जाता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जनवरी के बाद शिक्षकों ने अभी तक वेतन के दर्शन नहीं किए। आम तौर पर वित्तीय वर्ष मार्च का वेतन कुछ विलंब से मिलता है। मगर, इस बार को विलंब की भी हद हो गई।
खास बात ये है कि बजट की उपलब्धता के बावजूद शिक्षक/कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में न डाले जाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के पास ठोस जवाब नहीं है। कुल मिलाकर वेतन न मिलने से शिक्षक/कर्मचारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।