टिहरी जिले की सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिगता में जीआईसी रगड़गांव प्रथम

टिहरी जिले की सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिगता में जीआईसी रगड़गांव प्रथम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। टिहरी जिले की सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जौनपुर ब्लॉक का राजकीय इंटर कॉलेज रगड़गांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथ्म रही टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्र्रतिनिधित्व करेगी।

गुरूवार को जीजीआईसी, नरेंद्रनगर में आयोजित जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती उमा पंवार ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंडों की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से छह सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया गया जो की फाइनल राउंड में पहुंची। ,फाइनल क्विज प्रतियोगिता

छह राउंड में संपन्न हुई । इसमें मल्टीपल चॉइस राउंड, विजुअल राउंड , स्पीच राउंड, रैपिड फायर राउंड, वीडियो राउंड एवं बजर राउंड शामिल थे ।

प्रतियोगिता का संचालन जनपद क्विज समन्वयक जितेन्द्र बिष्ट के द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता हेतु राजकीय शिक्षक संघ देवप्रयाग के अध्यक्ष दयासागर उनियाल ने अपने पिताजी स्वर्गीय मुरलीधर उनियाल प्रसिद्ध समाज सुधारक एवं शिक्षाविद थे उनकी स्मृति में उनके द्वारा विजेता टीम को₹1100 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।

जनपद क्विज समन्वयक जितेन्द्र बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा इ का रगड़गांव 173 अंक , द्वितीय स्थान रा इ का सजवान कांडा 160 अंक ,तृतीय स्थान रा इ का कीर्तिनगर 158 अंक ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम रही टीम राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में टिहरी जनपद का प्रतिनिधित्व करेगी।

राज्य समन्वयक देवानंद देवली ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया । क्विज में स्कोरर की भूमिका विजय बिष्ट जी के द्वारा निभाई गई । इस अवसर पर आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू चौहान जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया ।प्रतियोगिता में कमलेश जोशी ,चौतन्य कुकरेती ,पूनम चौहान ,अरविंद ध्यानी ,प्रवीण कुमार ,राजेश कंडवाल , रेणु कठैत ,हरीश प्रसाद आदि उपस्थित थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *