दोनों मंडलों में एडी कार्यालय पर राजकीय शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन

दोनों मंडलों में एडी कार्यालय पर राजकीय शिक्षक संघ का धरना प्रदर्शन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

पौड़ी/नैनीताल। विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने पौड़ी और नैनीताल स्थित मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय आहवान पर राजकीय शिक्षक आंदोलनरत हैं। काली पटटी से शुरू हुआ आंदोलन, सरकार को जगाने, जिलों में धरना प्रदर्शन के बाद गुरूवार को चौथे चरण में तहत मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया।

35 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन में दोनों मंडलों के शिक्षक नेताओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। पौड़ी में गढ़ाला मंडल के शिक्षकों ने सरकार पर शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा लेने का आरोप लगाया।

इस मौके पर संगठन ने अपर निदेशक के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। धरने में रविन्द्र राणा संरक्षक, मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, हेमन्त पैन्यूली मंडलीय मंत्री यशपाल राणा मंडलिय उपाध्यक्ष सपना तोमर मंडलिय उपाध्यक्ष मखन लाल शाह मंडलिय संगठन मंत्री गीतांजली जोशी, मंडलिय संगठन मंत्री प्रदीप भंडारी जिला अध्यक्ष चमोली प्रकाश सिंह चौहान जिला मंत्री चमोली आलोक रौथाण जिला मंत्री रुद्रप्रयाग नरेश कुमार भट्ट जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग बलराज सिंह गुसांई जिला अध्यक्ष पौड़ी रविन्द्र रौड, जिला मंत्री हरिद्वार बलवंत असवाल, जिला मंत्री उत्तरकाशी दिलवर रावत, जिला अध्यक्ष बुद्धि प्रसाद भट्ट, जिला मंत्री टिहरी अर्जुन पंवार, जिला मंत्री देहरादून कुलदीप कडारी जिला अध्यक्ष देहरादून पूर्व जिलाध्यक्ष जयदीप रावत रघुराज चौहान, शीशपाल पवार देवेंद्र कोटवाल प्रवीन घिल्डियाल उमादत सेमवाल खेलिया मनोज कुमार काला शैलेंद्र जोशी बलवंत असवाल सुरेंद्र रावत महेंद्र सिंह रौथाण विजय सिंह चौहान मनीष कोठियाल विमल उनियाल भगवती प्रसाद टम्टा अरविंद प्रसाद रतूड़ी विकास शर्मा सत्येंद्र कुमार, सदाशिव भास्कर, भारत प्रकाश भट्ट, सुबोध नेगी, महावीर सिंह जगी, मोहन सिंह राणा, नीरज पैन्यूली, जितेंद्र पंवार, हितेंद्र पवार, विनोद सेंसवान, दया सागर उनियाल, यशपाल सिंह राणा ओम प्रकाश बडोनी, मनमोहन सिंह कंडारी, गजेंद्र सिंह, आशीष शुक्ला, जगदंबा प्रसाद चमोली, सरिता बिष्ट, गरिमा मिश्रा, सोनाली नौटियाल, कुशाल सिंह बगियाल, सुषमा, रीना रावत, उमादत सेमवाल, लक्ष्मण सिंह रावत, अरविंद कोठियाल, सुरेंद्र शाह, दुर्गेश बर्थवाल, दलवीर शाह, जितेंद्र पवार, बृजमोहन रावत, कमल नयन रतूडी, सुनील असवाल, पंकज भट्ट, आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *