मंडलीय अपर निदेशक ने एलटी शिक्षक को किया टर्मिनेट

पौड़ी। लंबे समय से बगैर किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित चल रहे एक एलटी शिक्षक को स्कूली शिक्षा विभाग ने टर्मिनेट कर दिया है। इसके साथ ही संबंधित स्कूल में उक्त पद रिक्त हो गया।
मामला टिहरी जिले के राजकीय हाई स्कूल ओनालगांव भदूरा का है। यहां एलटी गणित के पद पर तैनात शिक्षक धनवेश कुमार राठी करीब दो साल से डयूटी से नदारद हैं। इससे स्कूल में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई। इसके संबंध में विभाग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का भी शिक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया।
उनसे संपर्क साधने के भी प्रयास हुए। मगर, उन्होंने इसे रूचि नहीं दिखाई। यही नहीं उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए उन्हें मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय बुलाया गया। मगर, शिक्षक उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद विभाग शिक्षक के खिलाफ एक्शन के लिए मजबूर हो गया।
मंडलीय अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने संदर्भित नियमावलियों में निहीन प्राविधानुसार एलटी गणित के पद पर तैनात रहे शिक्षक धनवेश कुमार राठी की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। इसके साथ ही स्कूल में एलटी गणित का पद रिक्त हो गया है।