गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में 147 वीं जयंती पर याद किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 147 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवियों ने शिरकत की।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मुक्ता डंगवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश के विकास में योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता के रूप में क्यों मनाया जाता है।
डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को संस्कारवान एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई । कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0 डी0 एस0 मेहरा द्वारा स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और छात्र छात्राओं को समाज को नशा मुक्त करने का आव्हान किया गया।
डॉ0 डी पी पांडे ,डॉ0 कामना लोहनी रेनू गौतम,डॉ0 पंकज बहुगुणा, डॉ0 सुनैना रावत ,डॉ0 भालचन्द्र नेगी, डॉ मंजू भंडारी डॉ. हेमलता खाती, डॉ0 प्रतिभा बलूनी, डॉ0 पायल अरोरा, डा. कपिल और डा. रोहित नेगी, डॉ. प्रत्युषा ठाकुर डॉ0,श्रीमती अर्चना ,मोहिनी, रश्मि, प्रताप, पंकज आदि उपस्थित रहे।