थत्यूड़ में शिक्षक के साथ मारपीट और शिक्षिकओं के साथ अभद्रता
तीर्थ चेतना न्यूज
थत्यूड़। अपने निजी वाहन से स्कूल की ओर जा रहे एक शिक्षक और कुछ शिक्षिकाओं के साथ थत्यूड़ बाजार में टैक्स यूनियन से जुड़े लोगों द्वारा मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। शिक्षक और शिक्षिकाओं ने इस संबंध में थाना पुलिस को तहरीर दी है।
थाना पुलिस को दी गई तहरीर में शिक्षक दिनेश गुसाईं ने कहा कि सोमवार को वो अपनी निजी वाहन से स्कूल जा रहे थे। उनके साथ कुछ शिक्षिकाएं भी कार में सवार थी। थत्यूड़ बाजार में टैक्सी यूनियर से जुड़े लोगों ने कार को रूकवाकर मारपीट करनी शुरू कर दी।
कार में सवार शिक्षिकाओं के साथ भी अभद्रता की गई। विरोध करने पर टायरों की हवा निकाल दी गई और कार को नुकसान पहुंचाया गया।
इस घटना से क्षेत्र भर के स्कूलों के शिक्षक हतप्रभ हैं। तहरीर में नीतू जोशी, कुसुम कठैत, रश्मि जोशी, मदन मोहन सेमवाल , संगीता थपलियाल, कुसुम पंवार, मनीषा चंद, सुमिता रावत, अंकिता बंगारी, चंचल बब्बर आदि के हस्ताक्षर हैं।
शिक्षकांें ने इस घटना से राजकीय शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई को भी अवगत कराया है।