श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में नियुक्ति नहीं आमेलन हुआ

नई टिहरी। दो साल नौ माह में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में एक भी नियमित नियुक्ति नहीं हुई। ऋषिकेश परिसर में जरूर आमेलन हुआ है।
ये कहना है श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पीपी ध्यानी का। डा. ध्यानी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करना माहरा द्वारा विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों में चेहतों को लाभ पहुंचाने के आरोपों का जवाब दिया। कहा कि दो साल नौ माह से विश्वविद्यालय में एक भी नियमित नियुक्ति नहीं हुई।
ऋषिकेश परिसर में 65 प्राध्यापकां और 12 शिक्षणेत्तर कर्मियों का आमेलन जरूर हुआ है। ये पूरी तरह से शासनादेशों के अनुरूप हुआ है। इस तरह से विश्वविद्यालय में नियुक्तियों का आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत है।
विश्वविद्यालय के पक्ष से इत्तर देखें तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने आरोपों में समायोजन का जिक्र किया है।