गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन कार्यक्रम की शुरूआत हो गई। इसके तहत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को कॉल्ेज की प्रिंसिपल प्रो सविता गैरोला ने पर्यावरण समिति के साथ कॉलेज के पुरीखेत परिसर से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए हर वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है।
इसी क्रम में आज महाविध्यालय में पर्यावरण समिति के सदस्यों एवं छात्रों द्वारा घास उन्मूलन एवं सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण समिति के संयोजक डॉ रमेश, डॉ एम पी एस राणा, डॉ ममता ध्यानी, डॉ प्रवीण भट्ट, डॉ परदेव सिंह, डॉ पवेन्द्र सिंह ने इतिहास विभाग, हिन्दी विभाग, तथा अन्य छात्र छात्रों के साथ स्वयं भी महाविद्यालय के पुरीखेत परिसर को स्वच्छ बनाया। पर्यावरण समिति समय समय पर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलती रहती है।