श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस के छात्रों को जल्द मिलेंगे टैबलेट

श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस के छात्रों को जल्द मिलेंगे टैबलेट
Spread the love

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस में छात्र/छात्राओं को जल्द टैबलेट मिलेंगे। इसके लिए कैंपस प्रशासन ने समितियों का गठन कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक छात्र/छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट दिए जा रहे हैं। अधिकांश गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में टेबलेट बंट भी चुके हैं। इसी क्रम में अब श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस में छात्र/छात्राओं को भी टेबलेट मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कैंपस के प्रिंसिपल प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। विज्ञान संकाय में टैबलेट वितरण समिति में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रो. राकेश कुमार डॉ विभा कुमार डॉ शालिनी रावत एवं डॉ राकेश जोशी।

बीएससी तृतीय सेमेस्टर में प्रो. वाई के शर्मा, डॉ गौरव वाष्णेय एवं डॉ प्रीति खंडूरी, बीएससी पंचम सेमेस्टर में प्रो. वी डी पांडे, डॉक्टर दीपा शर्मा एवं डॉ सुरमान आर्य,एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (सभी विषयों में) प्रो०एसपी सती, प्रो० नीता जोशी, डॉक्टर धीरेंद्र सिंह शामिल हैं।

वाणिज्य संकाय में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में डा. बी पी श्रीवास्तव, डॉ पुष्पांजलि आर्य, डॉ गिरीश चंद्र डंगवाल,डा०अशोक कुमार, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर में डॉक्टर बीएन गुप्ता, डॉक्टर भारत सिंह, डॉक्टर पारूल मिश्रा, बीकॉम पंचम सेमेस्टर में डॉक्टर वीके गुप्ता, डॉक्टर इंदु तिवारी,डा० जयप्रकाश कंसवाल, एमकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में डॉ धर्मेंद्र कुमार तिवारी,डा० स्मिता बडोला,डा० वीना रयाल शामिल हैं।

कला संकाय में बीए प्रथम सेमेस्टर के लिए डा. पूनम पाठक, डॉक्टर अरुणा सूत्रधार,डा० अंजनी प्रसाद दुबे, एवं श्री महिपाल सिंह, बीए तृतीय सेमेस्टर में प्रोफेसर प्रीति कुमारी, प्रोफेसर राजकुमार त्यागी, डॉ प्रमोद कुकरेती, वी०ए० पंचम सेमेस्टर में प्रोफेसर मुक्तिनाथ यादव, प्रोफेसर हेमलता मिश्रा, डॉक्टर अटल बिहारी त्रिपाठी,एम ए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर सभी विषयों के लिए प्रोफ़ेसर प्रशांत कुमार सिंह,. प्रोफेसर अधीर कुमार, प्रोफेसर सिराज अहमद शामिल हैं। टैबलेट वितरण के लिए प्राचार्य प्रो० गुलशन कुमार ढ़ीगरा नें सभी प्राध्यापकों के साथ एक मीटिंग की तथा आवश्यक निर्देश दिये।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *