टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने की अच्छी पहल

ऐसी पहल को सरकार भी करे प्रोत्साहित
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। सभी धाणी देहरादून के माहौल के बीच टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने अच्छी पहल की है। उन्होंने स्वयं के लिए देहरादून के बजाए नई टिहरी में आवास की मांग की है। सरकार को जनप्रतिनिधियों की ऐसी पहल को प्रोत्साहित करना चाहिए।
राज्य गठन के बाद डांडी-कांठयूं (पर्वतीय क्षेत्र की विधानसभा सीट से) से चुनाव जीते अधिकांश विधायक कुटुंबदारी के साथ देहरादून बस चुके हैं। ऐसे में माननीय संबंधित क्षेत्र के बजाए देहरादून के विकास की ज्यादा एडवोकेसी करते हैं। समाज के साथ उनके सुख-दुख का दायरा देहरादून में ही स्थापित हो चुका है। यानि राज्य का सभी धाणी देहरादून हो चुका है।
सभी धाणी देहरादून के माहौल के बीच टिहरी से भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय ने अच्छी पहल की है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नई टिहरी में आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। साथ ही कहा कि देहरादून में उनके नाम पर आवंटित आवास रदद किया जाए।
जनप्रतिनिधियों की ऐसी पहल को सरकार द्वारा भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हांलाकि अभी तक सरकार ने कभी इस पर गौर नहीं किया। यही वजह है कि सरकार के पलायन रोकने के प्रयास फलीभूत नहीं हो रहे हैं। दरअसल, विधायकों उनके अग्गू-भग्गू की देखा-देखी थोड़ा सा आर्थिक रूप से सक्षम लोग गांव छोड़ रहे हैं।
बहरहाल, किशोर उपाध्याय से इत्तर अन्य विधायकों का इस पर क्या सोचना है ये विधायक ही बता सकेंगे। मगर, आम लोगों को उपाध्याय की पहल पसंद आ रही है।