गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पौखाल का नाम बदला

पौखाल। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पौखाल अब नए नाम इंदर सिंह रावत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पौखाल के नाम से जाना जाएगा। शासन ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं।
शासनादेश मिलते ही गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज का नाम अब इंदर सिंह रावत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हो गया है। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने संस्था के अभिलेखांं के साथ ही पत्राचार में भी कॉलेज के नए नाम का उपयोग शुरू हो गया है।
वर्ष 2002 में स्थापित इस कॉलेज के निर्माण हेतु इंदर सिंह रावत (अब स्वर्गीय) ने 22 नाली भूमि दान दी थी। समाज सेवी इंदर सिंह रावत का क्षेत्र की बेहतरी में बड़ा योगदान रहा है। शासन ने उनके उक्त योगदान को देखते हुए उन्हें उक्त सम्मान दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी ने बताया कि आगे से इस महाविद्यालय का नाम इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल समझा एवं पढ़ा जाएगा तथा इससे संबंधित औपचारिकतायें जल्द ही पूर्ण कर ली जाएंगी।