सरस आजीविका मेलाः मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम और स्टॉलों में वोकल फॉर लोकल

सरस आजीविका मेलाः मंच पर सांस्कृतिक  कार्यक्रमों की धूम और स्टॉलों में वोकल फॉर लोकल
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

मुनिकीरेती। सरस आजीविका मेला-2023 के दूसरे दिन मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही और स्टालों में वोकल फॉर लोकल की धूम रही। कृषि विभाग और बैंंक अधिकारियों ने अपनी-अपनी जनपक्षीय योजनाओं की जानकारी लोगों के साथ साझा की।

उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग और टिहरी जिला प्रशासन द्वारा मुनिकीरेती के खेल स्टेडियम में आयोजित 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले ने दूसरे दिन ही जोर पकड़ना शुरू कर दिया। बुधवार सुबह से ही मेला स्थल पर चहल पहल शुरू हो गई थी।
मंच पर सबसे पहले कृषि विभाग और बेैंकों ने आम जन/किसानों की बेहतरी के लिए हो रहे कार्यों/योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि स्वयं सहायता समूह को बैंक कैसे प्रमोट कर रहे हैं। कृषि विभाग ने काश्तकारों के लिए लाई गई तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

दोपहर बाद मेला स्थल पर लगे 20 राज्यों के करीब दो सौ स्टॉलों पर लोगों की चहल पहल दिखनी लगी थी। यहां लोग देश के शिल्प से रूबरू हो रहे थे। साथ ही वोकल फॉर लोकल का भी अच्छा खासा महौल यहां महसूस हो रहा है। मंच पर स्कूलों की बच्चों, विभिन्न मंगल दलों, संस्कृति विभाग की टीमों ने सांस्कृति प्रस्तुतियां दी।

इस मौके पर संस्कृति कर्मी विनोद बिजल्वाण आदि ने लोक कलाकार और गढ़वाली फिल्मों के अभिनेता मुकेश घनसाला को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कंचन उनियाल और विशम्बरी भटट ने किया। प्रतिस्पर्द्धात्मक सांस्कृति कार्यक्रमों में रामश्रय सिंह, अनूप गुरूजी, संतोष आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार, डीपीआरओ मुस्तफा खान, डीआईओ विनायक श्रीवास्तव, डीपीओ सोयब हुसैन, डीईओ बेसिक विनोद ढौंडियाल, आलोक गौतम, प्रकाश बहुगुणा, विनोद बिजल्वाण, अरविंद सेमवाल आदि मौजूद थे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *