जयहरीखाल, एकेश्वर व दुगड्डा ब्लॉक की संस्कृत प्रतियोगिता 26/27 सितंबर को
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। पौड़ी जनपद के जयहरीखाल, एकेश्वर व दुगड्डा की ब्लॉक की संस्कृत प्रतियोगिता 26 व 27 सितम्बर को होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
संस्कृत प्रतियोगिता के जयहरीखाल खंड संयोजक पंकज ध्यानी एकेश्वर खंड संयोजक गणेश पसबोला व दुगड्डा खंड संयोजक कुलदीप मैंन्दोला ने उक्त जानकारी दी। बताया कि संस्कृत अकादमी के तत्वाधान में संस्कृत भाषा के प्रचार -प्रसार हेतु प्रतियोगिता वरिष्ठ व कनिष्ठ दो वर्गों में होगी ।
कनिष्ठ वर्ग में कक्षा छह से कक्षा दस तक वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह से स्नातकोत्तर के छात्र -छात्राएं भाग ले सकते है, दोनों वर्गों में संस्कृत नाटक, संस्कृत नृत्य, संस्कृत समूह गान, संस्कृत आशुभाषण, संस्कृत वाद -विवाद, श्लोकोउच्चारण प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी, खंड के अंतर्गत आने वाले विद्यालय26 सितम्बर तक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र -छात्राओं की सूची खंड संयोजक में जमा कर सकते है।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को संस्कृत अकादमी की ओर से नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।