इंटर कॉलेजों के 80 प्रवक्ताओं को मिली प्रतिनियुक्ति, देखें सूची

देहरादून। राज्य के विभिन्न जिलों के राजकीय इंटर कालेजों में तैनात 80 प्रवक्ताओं को राज्य परियोजना कार्यालय और जिला परियोजना कार्यालयों में समन्वयक के पद पर प्रतिनियुक्ति मिली है।
उल्लेखनीय है कि सभी के लिए शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय और जिला परियोजना कार्यालय में समन्वयक पद हेतु इंटर कालेजों में तैनात प्रवक्ताओं से विकल्प मांगे गए थे।
मेरिट और काउंसलिंग के बाद 80 प्रवक्ताओं को राज्य परियोजना कार्यालय और जिला परियोजना कार्यालय में तैनाती मिली है।
प्रतिनियुक्ति की अवधी तीन साल या प्रोजेक्ट की समाप्ति जो भी पहले होगा के अनुसार होगी।