टिहरी जिले का जांबाज सैनिक प्रवीण सिंह कश्मीर में हुए शहीद
नई टिहरी। जिले के पांडोली गांव निवासी प्रवीण सिंह कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम लोगों ने शहीद सैनिक प्रवीण सिंह को नमन किया।
जांबाज सैनिक प्रवीण सिंह के शहीद होने की सूचना से उनके गांव और पूरे प्रदेश में लोगों में शोक है। लोग शहीद प्रवीण सिंह से जुड़ी बातों को याद करते हुए गमगीन हो रहे हैं। लोगों ने इस जांबाज सैनिक की बहादुरी को सलाम किया।
विधानसभा की अध्यक्ष रितु खंडूड़ी, सीएम पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल समेत तमाम लोगों ने उनके बलिदान को नमन किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि भारत मां के इस लाल का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।