चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी एकतरफा जीत की ओर
चम्पावत। चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के रूझाने आने शुरू हो गए। इसमें भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एकतरफा जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि चम्पावत विधानसभा का 31 मई को उपचुनाव हुआ था। उपचुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई मतगणना के पहले चरण के बाद जो रूझान देखने को मिला उससे तय है कि भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां एकतरफा चुनाव जीत रहे हैं।
पहले चरण में भाजपा प्रत्याशी धामी को 7435 और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मात्र 312 वोट मिले। यदि ये क्रम आगे के चरण में भी जारी रहा तो धामी की यहां रिकॉर्ड मतों से जीत तय है।