बदरीनाथ के पास कार नदी में गिरी, दो की मौत एक लापता

श्री बदरीनाथ। हनुमान चटटी के पास एक कार के अलकनंदा नदी में जा समाई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला लापता बताई जा रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश कर रहे हैं।
हादसा मंगलवार तड़के हुआ। बताया जा रहा है कि हनुमान चटटी के पास एक कार उफनती अलकनंदा में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरी तो नदी के पास दो शव बरामद हुए। माना जा रहा है कि दोनों कार से छिटक गए थे।
सूचना मिल रही है कि कार में तीन लोग सवार थे। ऐसे मेंं अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में सवार महिला लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटे हुए हैं। शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।