कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
मुकदमा दर्ज करने और कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग को लेकर लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने इस पूरे प्रकरण में भाजपा के रवैए की कड़ी निंदा की।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा एक युवक के साथ सरेराह की गई मारपीट मामले में रविवार को क्षेत्र के लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवक के साथ मारपीट वाले मामले में पीड़ित सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमें में मंत्री और अन्य का नाम शामिल कर दिया गया है। एम्स चौकी में दी गई तहरीर को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।
इस दौरान लोगों ने कैबिनेट मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की। कहा कि इस पर अभी तक सरकार और भाजपा द्वारा अपनाई गई चुप्पी हैरान करने वाली है।
इस मौके पर संजय सिल्सवाल, चंद्रभूषण शर्मा, जयेंद्र रमोला, राजेश पयाल, कमल रावत, सिद्धार्थ ़ित्रपाठी, राजेंद्र गैरोला, शैलेष सेमवाल, प्रदीप नेगी, सूरज कुकरेती, दमयंती देवी, प्रमिला रावत आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर, कैबिनेट मंत्री की इस हरकत भाजपा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनके खिलाफ एक्शन न लिए जाने हर कोई हैरान है। उनके बचाव मंे बढ़े जा रहे तर्काें को लेकर भी लोगों में नाराजगी है।