देवप्रयाग नगर के लिए उपयोग होंगे दो पिन कोड
टिहरी जिले वाले हिस्से को जारी किया गया नया पिन कोड
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। दो जिलों में शामिल देवप्रयाग नगर में दो पिन कोड का उपयोग किया जाएगा। डाक विभाग ने टिहरी जिले वाले हिस्से के लिए नया पिन कोड जारी कर दिया है।
देवप्रयाग नगर और देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र दो जिलों टिहरी और पौड़ी जिले में है। यहां डाकघर पौड़ी जिले के बाहबाजार में है। देवप्रयाग के लोग ( टिहरी और पौड़ी) सालों साल से 249301 पिन कोड का ही उपयोग करते रहे हैं।
आधार कार्ड नंबर के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार इसको लेकर खामी सामने आई। देवप्रयाग नगर के टिहरी जिले के लोगों ने जब आधार कार्ड के लिए पिन कोड 249301 दिया तो इसे इन्वैलिड बताया गया।
इसके बाद लोगों ने इस मामले को विभिन्न माध्यमों से डाक विभाग तक पहुंचाया। निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने इसमें खासी भूमिका निभाई। आखिरकार इसका परिणाम सामने आ गया।
डाक विभाग ने टिहरी जिले वाले देवप्रयाग नगर के लिए नया पिन कोड 249129 आवंटित कर दिया है। अब देवप्रयाग बाजार उप डाकघर से संबंधित क्षेत्र के लोग इसे पिन कोड का उपयोग कर सकेंगे।
ये पिन कोड टिहरी जिले के प्रधान डाकघर से संबद्ध है। इस तरह से कहा जा सकता है कि छोटे से देवप्रयाग नगर में अब दो-दो पिन कोड का उपयोग होगा।