गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के जंतु विज्ञान विभाग में मनाया अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के जंतु विज्ञान विभाग में मनाया अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के जंतु विज्ञान विभाग में अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने जैव संरक्षण का संकल्प लिया।

सोमवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के जंतु विज्ञान विभाग के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने यात्रा पर जा रहे यात्रियों को रामलीला मैदान में अंतरराष्ट्रीय जैवविविधता के संदर्भ में जागरुक किया व उनको समझाया और पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने का अनुरोध किया।

इसके अतिरिक्त जंतु विज्ञान विभाग के एमएससी के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु. पवित्रा प्रथम, राजवीर (लैब असिस्टेंट) द्वितीय तथा अभ्युदय, स्वाती नौटियाल और राकेश नौटियाल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अवेयरनेस, पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिता में कु. गीता व नेहा प्रथम स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में हरेन्द्र, पवित्रा, बी. एस. सी के छात्र छात्राओं अभुदय पैन्यूली, गौरव, स्वाती, योमिता, नंदनी, सुहानी, आदित्य समेत सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया.
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. मधु थपलियाल ने पर्यावरण संरक्षण हेतुछात्र/छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। ं. कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी व आशीर्वाद प्रेषित किया.।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *