पटवारी भर्ती परीक्षाः 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा

पटवारी भर्ती परीक्षाः 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा
Spread the love

सीबीआई जांच को चलाए जा रहे आंदोलन बताया जा रहा कारण

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। पटवारी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति से साबित हो गया है कि युवा भर्ती परीक्षा में हुए तमाम घालमेलों की सीबीआई से जांच चाहते हैं।

पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद लोक सेवा आयोग ने रविवार को दुबारा परीक्षा कराई। इसके लिए राज्य के 13 जिलो में 498 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल एक लाख 58 हजार दो सौ 10 में से एक लाख तीन हजार 730 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे।

54480 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। ये करीब 35 प्रतिशत है। इतनी अधिक संख्या में युवाओं का परीक्षा छोड़ना इस बात का संकेत है कि वास्तव में युवा तमाम भर्ती परीक्षाओं में हुए घालमेल की सीबीआई से जांच कराना चाहते हैं।

माना जा रहा है कि युवाओं सीबीआई जांच को लेकर चल रा आंदोलन इसकी बड़ी वजह है। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें भी हो रही हैं।
आम लोगों का कहना है कि परीक्षा को लेकर अब लोगों में किसी तरह से भरोसा नहीं रहा। परीक्षा व्यवस्था पर अविश्वास की वजह से ही बड़ी संख्या में युवा परीक्षा से दूर रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *