जूहा. शिक्षक संघ की कल्जीखाल ब्लॉक इकाई के अनिल भट्ठ अध्यक्ष और विपिन भट्ठ मंत्री चुने गए

जूहा. शिक्षक संघ की कल्जीखाल ब्लॉक इकाई के अनिल भट्ठ अध्यक्ष और विपिन भट्ठ मंत्री चुने गए
Spread the love

पौड़ी। राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन की कल्जीखाल ब्लॉक इकाई के चुनाव में अनिल भट्ठ अध्यक्ष और विपिन भट्ठ मंत्री चुने गए।

बुधवार को संपन्न हुई शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी से पूर्व सी डी एस स्व.विपिन रावत जी , श्रीमती मधुलिका रावत और सभी जांबाज जवानों को खण्ड शिक्षा अधिकारी इद्रीश अहमद खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली जी , भगत भण्डारी ,मुकेश काला , प्रेमप्रकाश कुकरेती अनिल भट्ठ ,विपिन भट्ट एवं सदन मै सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंली अर्पित की गई।

मुख्य अतिथि हरेन्द्र कोहली और खण्ड शिक्षा अधिकारी इद्रीश अहमद  का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्म देकर सम्मान किया गया।कल्जीखाल ब्लाक द्वारा सभी सम्मानित पदाधिकारियों का सम्मान एवं माल्यार्पण किया गया।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन की कल्जीखाल ब्लॉक में त्रैवार्षिक अधिवेशन में विकासखंड कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर  अनिल  भट्ट मंत्री पद पर विपिन भट्ट कोषाध्यक्ष पद पर नवीन निर्विरोघ दोबारा पुनः चुना गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत सिंह असवाल बरिष्ठ संयुक्त मंत्री शब्बीर अहमद निर्विरोध चुने गए। चुनाव पर्यवेक्षक पदमेन्द्र लिंगवाल और चन्द्रमेहन बिष्ट द्वारा निर्वाचन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। जिला प्रवक्ता बिजेन्द्र भट्ट जी का बिशेष आभार। निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनायें।

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सभी वक्ताओं द्वारा शिक्षा के सर्वांगीण विकास में नवाचार एवं डिजिटल शिक्षा को शामिल करने पर विशेष चर्चा ,शिक्षा के विकास हेतु छात्र,शिक्षक और आभिभावक के बीच समन्वय ,एस सी ई आर टी ,डायट,और विभागीय कार्यक्रमों में तालमेल।

जूनियर हाई स्कूलों की घटती छात्र संख्या का मुख्य कारण वक्ताओं द्वारा विषय अध्यापक की कमी माना गया है स्कूलों में विभिन्न विषयों में जिसमें विज्ञान गणित और अंग्रेजी के पदों पर शिक्षकों की कमी शिक्षा के स्तर में गिरावट का मुख्य कारण है।

प्रान्तीय निर्वतमान सयुंक्त मंत्री भगत सिंह भंडारी ,जिला मंत्री मुकेश काला, उपाध्यक्ष पदमेन्द्र लिंगवाल ब्लॉक अध्यक्ष खिर्सू चन्द्रमोहन सिंह बिष्ट ,हरेन्द्र बिष्ट मंगल सिंह ,सैलानी जी महेशानन्द,उषा रावत ,शोमा चन्दोला ,रागिनी शैली,प्रेमप्रकाश कुकरेती , बलाक मंत्री पौडी ,जिला लेखाकार सेन्द्र बिष्ट,रजनीश अणथ्वाल , महेशानन्द धस्माना,नवीन नेगी, तोताराम अणथ्वाल आदि मौजूद थे।

गोष्ठी का संचालन अनिल भट्ट जी और विपिन भट्ट जी द्वारा किया। कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध होने पर पूर्व संगठन मंत्री हेमंत गैरोला ने हर्ष व्यक्त करते हुए नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *