हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में दो लाख लाभार्थियों से संपर्क करेगी भाजपाः नलिन भटट

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में दो लाख लाभार्थियों से संपर्क करेगी भाजपाः नलिन भटट
Spread the love

मोदी जी की राम-राम पहुंचाएंगे लाभार्थियों तक, फीडबैक भी लेंगे

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। एक मार्च से भाजपा देश भर में लाभार्थी संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में करीब दो लाख लाभार्थियों तक पहुंचने का लक्ष्य है। संपर्क के साथ ही लाभार्थियों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राम-राम पहुंचाने के साथ ही फीडबैक भी लिया जाएगा।

मंगलवार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के ऋषिकेश जिले के सहप्रभारी नलिन भटट ने लाभार्थी संपर्क अभियान के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि एक से तीन मार्च तक देश भर में भाजपा उक्त अभियान को चलाएगी।

केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ पाए ़लोगों से संपर्क किया जाएगा। उत्तराखंड में 20 लाभ लाभार्थी हैं। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की 14 विधानसभा में दो लाख से अधिक लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा।

भाजपा के जिला सहप्रभारी नलिन भटट ने बताया कि इसकी व्यापक तैयारियां की गई हैं। विभिन्न स्तर पर कार्यकर्ताओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है। मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, विधायक समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी इस अभियान में जुटेंगे और बूथ स्तर पर काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पहुंचाया जाएगा। साथ ही उनके अनुभवों को फीडबैक के तौर पर रखा जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश भर में लोग मोदी की गारंटी के साथ खड़े हैं।

दावा किया कि भाजपा अकेले 370 से अधिक सीटें जीतेगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांच आर्थिक ताकत बन चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य की पांचों लोकसभा सीट भाजपा ही जीतने वाली है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्य पार्टी को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाएंगे। इस मौके पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा, लाभार्थी संपर्क अभियान के सहसंयोजक शिव कुमार गौतम, प्रदीप नेगी, मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, देवेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *