गढ़वाल यूनिवर्सिटी के एसआरटी परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम

गढ़वाल यूनिवर्सिटी के एसआरटी परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल स्थित एसआरटी परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर नाना कार्यक्रम आयोजित किए गए।

म्ंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। पहले दिन पोस्टर, स्लोगन एवं ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई तथा कार्यक्रम के समन्वयक एवं पूर्व निदेशक प्रोफेसर आरसी रमोला द्वारा दी प्रज्वलित कर किया गया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. केसी पेटवाल एवं आयोजक सचिव डॉ. दिलीप मीणा तथा रविंद्र धरावत ने अवगत कराया है कि कल 28 फरवरी को संपूर्ण भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है और इस उपलब्ध में परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बहरहाल, प्रथम दिवस में आयोजित पोस्टर, स्लोगन एवं ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को कल सम्मानित किया जाएगा ।

परिसर निदेशक प्रोफेसरए ए बौडाई तथा पूर्व निदेशक प्रोफेसर आर सी रमोला द्वारा इस अवसर परभारत के प्रथम नोबेल प्राइज विजेता डा. सीवी रमन के कार्यों और उनके द्वारा विज्ञान में दिए गए योगदान पर अपना वक्तव्य छात्रों के मध्य रखा और कल द्वितीय दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभा करने वाले प्रोफेसर आरसी रमोला ,प्रोफेसर पी डी सेमेल्टी, प्रोफेसर एन के अग्रवाल तथा प्रोफेसर डी एस बागड़ी द्वारा अपने व्याख्यान छात्र छात्रों के मध्य रखे जाएंगे।

तथा आज संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय,व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर परिसर निदेशक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर ए ए बौडाई ,पूर्व निदेशक एवं कार्यक्रम के समन्वयक , प्रोफेसर आर सी रमोला ,प्रोफेसर पी डी सेमल्टी ,प्रोफेसर मनमोहन सिंह नेगी ,संयोजक डॉ के सी पेटवाल , यू एस नेगी ,डॉक्टर शंकर लाल ,दो पूरनलाल मीणा ,आयोजक सचिव डॉ दिलीप मीणा ,डॉ रविंद्र धरावत ,डा. पिया राय चौधरी, डा.अर्पणा सिंह ,डॉ नीरज जोशी, डॉक्टर सुमन उपाध्याय, डॉक्टर मनोज नौटियाल ,डॉ अनुराधा भंडारी ,डॉ एम देवांश तथा विज्ञान, शिक्षा तथा कला संकाय के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *