महिला सब इंस्पेक्टर के साथ देवप्रयाग में मारपीट, मुकदमा दर्ज
संगम पर तेज बहाव मे स्नान करने से मान करने पर भड़के पर्यटक
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। संगम पर तेज बहाव में स्नान करने और असुरक्षित फोटोग्राफी करने रोकने पर गुस्साए दो पर्यटकों ने महिला सब इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गालीगलोच और मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया।
घटना बुधवार की है। पुलिस के मुताबिक संगम पर शांति व्यस्था/सुरक्षा डयूटी पुलिस कर्मी ंदेश-विदेश और बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों/पर्यटकों को संगम क्षेत्र मे गंगा नदी का अत्यधिक तेज बहाव होने एवं पूर्व मैं इस स्थान पर घटित दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सभी आमजनों/यात्रियों को संगम पर नहीं नहाने/जल भरने हेतु बताया जाता है।
संगम पर जल स्तर घटता बढ़ता रहता है। जिस हेतु चेतावनी और दिशा निर्देश अनाउंस किया जाता है, साथ ही फोटोग्राफी को संगम क्षेत्र मे सुरक्षा के दृष्टिगत वर्जित किया है। गुरूवार को करीब 11 बजे संगम क्षेत्र मे नियुक्त सब इंस्पेक्टर हेमलता, म0कानि0 किरण, महिला पीआरडी पुष्पा रिक्रूट कानि0 कुलदीप सिंह, गोताखोर पियूष चौहान आदि नियुक्त थे ।
सभी अपनी डयूटी कर रहे थे। इसी दौरान मनाही के बावजूद बिहार से आए एक लड़की व (2) विक्की कुमार निवासीगण मोहल्ला प्रगतिनगर सिपारा पो0ऑ0 अशोकनगर(ढेलवां) थाना बीउर, असुरक्षित तरीके से फोटोग्राफी करने लगी। पुलिस कर्मियों ने टोका तो महिला द्वारा म0कानि किरन व पीआरडी के साथ विवाद और अभद्रता करने लगे।
सब इंस्पेक्टर हेमलता द्वारा बीच-बचाव करने पर अभियुक्ता द्वारा अचानक सिर के बाल पकड़कर गाली गलौच और सरकारी डयूटी मैं बाधा पहुँचाने के धमकी देने के सम्बंध मैं थाना देवप्रयाग मै अभियोग पंजीकृत किया गया।