सरकार की मंशा पर भड़का राजकीय शिक्षक संघ, आंदोलन की चेतावनी
लिपिक वर्ग को बीईओ/डिप्टी ईओ का चार्ज देने का मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शिक्षा विभाग के लिपिक वर्ग को बीईओ/डिप्टी ईओ का चार्ज देने और आहरण वितरण अधिकारी का प्रभार देने की सरकार की मंशा का राजकीय शिक्षक संघ ने कड़ा प्रतिकार किया है।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने महानिदेशक के हवाले से आए इस आशय के समाचार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। पदाधिकारी द्वैय के हस्ताक्षर से शिक्षा निदेशक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि यदि ऐसा कोई प्रस्ताव तैयार है या शासन को भेजा जा चुका है तो इसे तत्काल निरस्त किया जाए।
यदि ऐसा नहीं हुआ तो राजकीय शिक्षक संघ कक्षाओं का बहिष्कार करने के साथ ही आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय पदाधिकारियों ने मंडलीय और जिलों को भी इसको लेकर आगाह किया है। स्पष्ट किया कि लिपिकीय वर्ग को कक्षाओं के निरीक्षण, डीडीओ पावर, बीईओ/डिप्टी ईओ का चार्ज दिया जाता है कि हर स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा।