पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में मस्ती की पाठशाला
तीन दिवसीय समर कैंप शुरू
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ढालवाला में तीन दिवसीय समर कैंप यानि मस्ती की पाठशाला शुरू हो गई। इन तीन दिनों में छात्र अपने नैसर्गिक गुणों को व्यक्तित्व विकास के रूप में निखारने का प्रयास करेंगे।
शनिवार को संगीत शिक्षिका सुरक्षा गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के प्रिंसिपल विजय बडोनी शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़, के साथ दीप प्रज्जवलित कर समर कैंप का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि संगीत को सीखना एक साधना के समान हैं, छात्रों के अंदर कई प्रतिभायें होती हैं, उनको पहचान कर उनका प्रयोग करना अति आवश्यक है, उन्होंने छात्रों को संगीत के स्वरों के बारे में जानकारी प्रदान की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी ने छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र के अंदर कोई न कोई प्रतिभा होती है, उन्हें पहचान कर उन्हें अवसर देना जरूरी होता है, जिससे छात्रों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र किशोर गौड़ ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि छात्र को विद्यार्थी जीवन में साहित्य संगीत और कला की जानकारी होना अति आवश्यक है, इसके बिना छात्र का जीवन निरर्थक है।
समर कैंप के प्रथम दिवस पर छात्रों ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, योग व्यायाम, नृत्य, गीत संगीत, खेल, आदि की बारीकियां को सीखा। समर कैंप के संयोजक शिक्षक आशीष चौहान ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्रों में विभिन्न प्रकार के कौशलों को विकसित किया जा सके, छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल, और शारीरिक क्षमता को विकसित किया जा सके।
समर कैंप के प्रथम दिवस पर समर कैंप के सहायक आचार्य विपिन डोभाल, प्रभाकर भट्ट, कीर्ति दत्त नौटियाल, कुलदीप सजवान, विक्रमा देवी, रमेश गुनसोला आदि उपस्थित रहे।