श्री देव सुमन विवि की जमीन पर बनी पार्किंग, कैंपस निदेशक के खिलाफ नारेबाजी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की जिस जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए वर्षों कोर्ट कचहरी के चक्कर काटे गए वो जमीन न जाने कैसे प्राइवेट पार्क्रिंग में बदल गई। इसको लेकर विश्वविद्यालय के कैंपस प्रशासन की भूमिका पर छात्र नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों शहर में इस बात की खूब कानाफूसी हो रही है कि विश्वविद्यालय की जमीन को अधिकारियों ने किसी को पार्किंग के लिए दे दिया। कई दिनों से यहां वाहन पार्क किए जा रहे थे। छात्र संघ को इसकी भनक लगी तो छात्रों ने आज जमीन के गेट पर ताला जड़ दिया।
इस मौके पर छात्रों ने कैंपस के निदेशक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गंभीर आरोप लगाए। कहा कि ये पूरी करतूत कैंपस प्रशासन की है। इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय की संपत्ति की सुरक्षा करने चाहिए न कि उसे बाजार के लोगों को सौंप देना चाहिए।
कैंपस प्रशासन की इस करतूत को छात्र संघ ने शासन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस बीच, पार्किग के नाम पर हो रहे इस खेल को लेकर जितनें मुंह उतनी बातें भी हो रही हैं।
जमीन के मामले को लेकर कैंपस प्रशासन पर छात्रों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव केआर भटट से संपर्क करने का प्रयास किया गया। मगर, उनका फोन नहीं उठा। विश्वविद्यालय का पक्ष मिलने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।