फिर टल गए निकाय चुनाव
प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह बढ़ाया गया
तीर्थ चेतन न्यूज
देहरादून। राज्य में निकाय चुनाव एक बार फिर टल गए हैं। शासन ने प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह और बढ़ा दिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के निकायों का कार्यकाल दिसंबर 2023 में समाप्त हो चुका है। सरकार ने समय पर चुनाव नहीं कराए और निकायों को छह माह के लिए प्रशासक के हवाले कर दिया। इसको लेकर मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था।
बहरहाल, छह माह का समय एक जून को समाप्त हो गया। मगर, निकाय चुनाव की अभी तक कोई सूरत नजर नहीं आ रही है।
अब राज्य सरकार ने प्रशासकों का कार्यकाल छह माह बढ़ाकर स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल निकाय चुनाव नहीं हो रहे हैं। इसके लिए शासन ने राज्य में आम चुनाव की आचार संहिता लगे होने को आधार बनाया।
बहरहाल, राज्य में तीन माह के भीतर विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी चुनाव आचार संहिता लग सकती है। तब भी निकाय चुनाव टल सकते हैं।