केंद्र और राज्य सरकार से उत्तराखंड की जनता खुशः डा. कल्पना सैनी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों से उत्तराखंड की जनता खुश है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार के कठौर और पारदर्शी निर्णयों की सराहना हो रही है।
ये कहना है राज्य सभा की सांसद डा. कल्पना सैनी का। डा. सैनी भजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करने पहुंची थी। इस मौके पर हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com से बातचीत में उन्होंने कार्यसमिति में रहने वाले विषय से लेकर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य में पुष्कर सिंह धामी सरकार के कार्यों से उत्तराखंड की जनता खुश है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के कठोर और पारदर्शी निर्णयों की सरहाना की। वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करना इसमें से एक है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के पक्ष में नहीं है। वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद सरकार अन्य प्रकार के अतिक्रमण पर भी गौर कर रही है। माना कि अतिक्रमण की वजह से पैदा होने वाली तमाम समस्याओं से हर कोई परेशान होता है।
जब उनका ध्यान 2017/18 में नदी नालों के किनारे हुए अतिक्रमण पर तत्कालीन राज्य सरकार के कदम की ओर दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न हो इसके लिए आम जन को भी तैयार करना होगा। इससे जुड़े तमाम सामाजिक पहलुओं को भी देखना होगा।