गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में एनईपी 2020 पर अभिविन्यास कार्यक्रम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसौड़ में एनईपी 2020 पर अभिविन्यास कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ में नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रभात द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. द्विवेदी ने कॉलेज और इससे संबंधित अवयवो ंपर प्रकाश डाला। बताया कि स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा किस मायने में भिन्न है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित होने के प्रेरित किया उन्होंने कहा कि लक्ष्य को छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित करके आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर भौतिक विज्ञान की प्राध्यापिका कृष्णा डबराल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा छात्र-छात्राओं को एनएसएस के हमारे जीवन में और रोजगार में लाभ के बारे में बताया।

डॉ रजनी लस्याल एवं डॉ विनीत कुमार ने छात्र-छात्राओं को छम्च् 2020 की विस्तृत जानकारी दी व छात्र-छात्राओं को क्रीड़ा विभाग एवं छात्र संघ चुनाव के संबंध में बताया।

अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक आलोक विजल्वान ने छात्र- छात्राओं को छम्च् 2020 के अंतर्गत वोकेशनल कोर्सेज, एबीसी आईडी एवं कॉलेज वेबसाइट के बारे में बताया।

अर्थशास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशासन, वेशभूषा एवं छात्रवृत्ति के संबंध में जानकारी दी। इतिहास के प्राध्यापक खुशपाल ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रोवर रेंजर्स
इकाई के बारे में बताया और छात्र-छात्राओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

डॉ आराधना सिंह द्वारा कैरियर विकास एवं कौशल विकास हेतु आने वाले अवसरों से संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की। पुस्तकालय सहायक श्रीमती संगीता थपलियाल द्वारा छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। डॉ अशोक अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को एंटी ड्रग संबंधी जानकारी दी गई एवं फीता कृमि मुक्ति दिवस पर छात्र- छात्राओं को औषधि वितरित की गई।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *