राज्य में चरमरा गई कानून व्यवस्थाः जयेंद्र रमोला

राज्य में चरमरा गई कानून व्यवस्थाः जयेंद्र रमोला
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। राज्य के एक कैबिनेट मंत्री से हुए 1150 रूपये की लूट का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इससे साबित होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

ये कहना है कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला का। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है। इसका प्रमाण है तीर्थनगरी ऋषिकेश। करीब एक सप्ताह पूर्व यहां दिन दहाड़े प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के 1150 रूपये एक निहत्थे व्यक्ति द्वारा लूट लिये जाते हैं। मंत्री के बचाव में आये गनर की पिस्टल भी दिनदहाड़े भरी भीड़ में उसी युवक द्वारा छीनने का प्रयास किया जाता है ।

एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस लूट का खुलासा नहीं कर पाई और जिसने वो पैसे या जो भी रहा हो मौक़े से उठाया वो स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि वह एक पीली शर्ट वाला व्यक्ति हैं।

सरकार और पुलिस की इस नाकामी से प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है इसलिये ऋषिकेश की जनता के साथ मिलकर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के 1150 रूपये पुलिस के माध्यम से लौटायेगें ताकि जो उनका नुक़सान हुआ उसकी भरपाई हो सके और प्रदेश का नाम भी ख़राब ना हो ।

रमोला ने बताया कि उक्त घटना में ऋषिकेश निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी और उसके साथी की जमकर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिससे तीर्थ नगरी ऋषिकेश पूरे फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में टॉप ट्रेंड कर रही है और पिटाई के दौरान आपके 1150 रुपए लुट गए जबकि वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि वह पीली शर्ट वाला जो सुरेंद्र सिंह नेगी को आपकी ही तरह निर्दयता से पीट रहा था उसने वह सामान उठाया जो आपकी जेब से गिरा।

इस पीली शर्ट पहने व्यक्ति का अभी तक कहीं अता पता नहीं है। ऐसा क्यों है ये सोचने वाली बात है। मंत्री तरफ से हाथ चलाने वाला व्यक्ति कौन हो सकता है इसकी जांच होनी चाहिए।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *