यात्रा वाहनों को हंस फाउंडेशन ने बांटे फर्स्ट एड बॉक्स एवं डस्टबिन

यात्रा वाहनों को हंस फाउंडेशन ने बांटे फर्स्ट एड बॉक्स एवं डस्टबिन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। सुरक्षित और स्वच्छ चारधाम यात्रा के उददेश्य से हंस फाउंडेशन ने यात्रा वाहनों को फर्स्ट एड बॉक्स एवं डस्टबिन बांटे। साथ चालक/परिचालकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

सोमवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने हंस फाउंडेशन द्वारा मुहैया कराए गए फर्स्ट एड बॉक्स एवं डस्टबिन वाहन स्वामियों को बांटे। साथ ही वाहन चालक/परिचालकों से डस्टबिन के उपयोग करने का अनुरोध किया। ताकि चारधाम यात्रा में स्वच्छता का भाव भी बना रहे।

हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक आदरणीय भोले जी महाराज एवं माता मंगला के द्वारा की गई पहल का हर किसी ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि चार धाम यात्रा में जाने वाले वाहनों पर वाहनों की फिटनेस हेतु वाहनों पर फर्स्ट एड बॉक्स एवं डस्टबिन अनिवार्य होती है।

परिवहन महासंघ ने इसी के मददेनजर हंस फाउंडेशन से संपर्क कर इनकी मांग की गई थी , कार्यक्रम में यातायात पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन रमोला ,मदन कोठारी, सुनील उनियाल , बंटी तिवाडी,बृजेश उनियाल,नरेश नौटियाल,आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *