गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर की एनएसएस इकाई का शिविर संपन्न

शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारेंःप्रो. वंदना शर्मा
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।
गुरूवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने समापन कार्यक्रम में शिविर की अच्छी व्यवस्थाओं के लिए कार्यक्रम अधिकारियों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने स्वयं सेवियों का आहवान किया कि शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारें। ताकि इससे समाज लाभान्वित हो।
इन सात दिनों में शिविर को सफल बनाने के लिए जिन सहयोगियों ने इन 7 दिनों में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा स्वयंसेवकों को भी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्मृति चिन्ह और मैडल प्रदान किए गए।
डॉ सुमन सिंह गुसाईं ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल के द्वारा किया गया।
प्रो पूजा कुकरेती ,डॉ अखिलेश कुकरेती , डॉ कविता काला, डॉ आशुतोष मिश्रा डॉ सरिता तिवारी,, डॉ शशि बाला उनियाल,डॉ दया धर दीक्षित, ,डॉ श्रुति चौकियाल तथा छात्र-छात्राएं तथा स्वयंसेवी कविता राना, हिमांशु, मीनाक्षी, कल्पना, काजल, देवांग, आर्यन सेमवाल, रजत डिमरी, राहुल शाह, वंशिका, मुस्कान, शशांक, सुहानी इत्यादि उपस्थित थे। इसके साथ ही स्वयंसेवियों ने शिविर के अनुभवों को साझा किया।