पीजी कॉलेज जयहरीखाल और डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी में विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम

पीजी कॉलेज जयहरीखाल और डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी में  विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज
जयहरीखाल/ हिंडोलाखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी नैखरी में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में इडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रो डॉ लवनी रानी राजवंशी द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । संचालन कर रहे डॉ व आर के द्विवेदी द्वारा नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत किया गया साथ ही कॉलेज के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

कॉलेज के में विभिन्न विषयों में कार्यरत प्राध्यापकों का परिचय नव पर्वेषित छात्र छात्राओं से कराया गया, महाविद्यालय में संचालित विभिन्न क्रियाकलाप एनसीसी/एनएसएस/रोवर्स रेंजर्स,कीड़ा आदि की जानकारी प्रभारियों के माध्यम से छात्र छात्राओं को दी गई , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कला संकाय के संदर्भ में डॉ उमेश ध्यानी द्वारा जानकारी दी गई जिससे कला संकाय के छात्र छात्राओं को विषय चयन में कोई समस्या न हो, वाणिज्य संकाय से डॉ पंकज कुमार द्वारा वाणिंज्य संकाय के संदर्भ में विषय चयन सम्बन्धित जानकारी दी गई , विज्ञान संकाय से डॉ कमल कुमार द्वारा बताया गया की प्रत्येक छात्र को दो मुख्य, एक मुख्य इलेक्टिव,एक माइनर,एक कोशल विकास, एक सह पाठयक्रम विषय का चयन किए जाने विषयक विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रिंसिपल प्रो डॉ लवनी रानी राजवंशी द्वारा तीनों संकायों के उमदजवत के रूप में कला संकाय से डॉ अजय रावत, डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ शिप्रा, डॉ. वन्दना ध्यानी, विज्ञान संकाय से डॉ. एस पी मधवाल, डॉ. कमल कुमार, डॉ. गुंजन आर्य एवं वाणिज्य संकाय से डॉत्र पंकज कुमार उमदजवत के रूप में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का मार्गदर्शक/पथप्रदर्शक करेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. एस पी मधवाल ,डॉ कमल कुमार, एनसीसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ विनीता एवं डाव अभिषेक कुकरेती, एनएसएस प्रभारी डॉ डीसी मिश्रा एवं डॉ गुंजन आर्य, डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ डीवसी बेबनी , डॉ मोहम्मद शहजाद, डॉ शिप्रा ,डॉ वंदना ध्यानी ,डॉ पवनीका चंदोला, डॉ संजय मदान, डॉ आरवके द्विवेदी ,डॉ वरुण कुमार ,डॉ वीवके सैनी ,डॉ अजय रावत ,डॉ शुभम काला ,डॉ प्रीति रावत ,डॉ श्रद्धा भारती, डॉ कृतिका क्षेत्री, डॉ उमेश ध्यानी,डॉ भगवती प्रसाद पंत, डॉ नीना शर्मा ,डॉ नेहा शर्मा , डॉ शेफाली, डॉ प्रदीप , डॉ रेखा यादव, आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

हिंडोलाखाल। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी (नैखरी) में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली की अध्यक्षता में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ करते हुए बी० ए०/ बी० एस० सी० प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए “ओरिएंटेशन प्रोग्राम“का आयोजन किया गया; जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर कालेज के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह राणा ने सभी छात्र छात्राओं को जीवन के नवीनतम अध्याय के शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश के उत्थान में मूल्यवान भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020“ पर एक परिचयात्मक लेक्चर का आयोजन भी किया गया था ; जिसमे छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराने के साथ साथ इससे मिलने वाली अपार संभावनाओं के बारे में भी बताया गया।

समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह बिष्ट ने छात्र छात्राओं को जीवन में अनुशासन, परिश्रम एवं कर्तव्य निष्ठा जैसे जीवन मूल्यों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। एन एस एस इकाई संयोजक सुश्री अनुपा फोनिया ने सभी छात्र छात्राओं को एन एस एस की राष्ट्र निर्माण में भूमिका के बारे में अवगत कराने के साथ ही सभी छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र रावत ने सभी छात्र छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए उन्हें जीवन प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *