गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में थर्ड जेंडर पर व्याख्यान
नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी के मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के तत्वाधान में “हाशिए में पड़ा समाजः थर्ड जेंडर“ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस मौके पर डा. अंकिता बोरा ने कहा कि थर्ड जेंडर मुख्यधारा से कटे हुए लोग है जो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने पद्मश्री पुरुस्कार प्राप्त किन्नर मंजम्मा जोगती और आईएएस अफसर ऐश्वर्या ऋतुपर्ण के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
बताया कि कैसे विपरीत परिस्थिति में उन्होंने अपने और अपने समाज को सशक्त बनाने का कार्य किया।इस विषय से संबंधित साहित्य अकादमी से पुरुस्कृत चित्रा मुद्गल की पुस्तक ’ पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नाला सोपारा’ की समीक्षा भी की।
मंच संचालन स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा मणिका द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डा पूजा भंडारी द्वारा दिया गया।इस अवसर पर डा इंदिरा जुगराण, डा मणिकांत शाह, डा संजीव नेगी, डा डी एस टोपवाल, डा वी पी सेमवाल, डा रजनी गुसाई, डा आरती खंडूरी, डा पुष्पा पंवार, डा हर्ष नेगी, डा निशांत भट्ट, डा मीरा कुमारी, डा प्रीतम सिंह, श्री अरविंद सिंह रावत , श्री सोबन सिंह कोहली, श्रीमती श्रद्धा सिंह, डा मीनाक्षी शर्मा, डा अशोक जोशी, डा गुड्डी चमोली, श्री वैभव सिंह रावत एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।