जीजीआईसी राजपुर रोड में विश्व महावारी स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम
देहरादून। जीजीआईसी, राजपुर रोड पर रूम टू रीड संस्था द्वारा विश्व महावारी स्वच्छता दिवस“ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उक्त विषय को लेकर खुलकर चर्चा करने पर जोर दिया गया।
शनिवार को उक्त के बैनर तले स्कूल की छात्राओं ने रोल प्ले, भाषण तथा रोचक गतिविधियों के द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाने की बात कही गई तथा छात्राओं को बताया गया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत हर बालिका स्वस्थ और परिपक्व हो रही है।
कहा कि इस विषय पर खुलकर बात करें और अपनी समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहें। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापिकाएं तथा रूम टू रीड की फैसिलिटेटर श्रीमती शिवांगी और श्रीमती बाला रावत उपस्थित रह,े जिन्होंने छात्राओं का एक स्वस्थ एवं खुले वातावरण में आह्वान किया कि वे रजोनिवृत्ति जैसे मुद्दे पर बालिकाएं खुलकर सामने आए और चर्चा करें इसे टेबू ना बनाएं। 21वीं सदी की बालिका सक्षम और जागरूक बने इसके लिए प्रयासरत रहे।