गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में आधार से लिंक हुए वोटर्स कार्ड
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के वोटर्स कार्ड को उनके आधार कार्ड से लिंक किया गया। साथ ही इस हेतु क्षेत्र के लोगों को भी प्रेरित किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के बैनर तले बुधवार को कॉलेज में एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में मतदाता सूची में पंजीकृत महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को आधार कार्ड से लिंक किया गया।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के एसएल शाह ने शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधन कर समस्त जानकारी दी ।महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं स्वैच्छिक रूप से आधार कार्ड से लिंक एवं नवीन पंजीकरण संबंधित जानकारी प्राप्त की ।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो गौरी सेवक ने छात्र व छात्राओं को इस कार्य हेतु प्रेरित किया। बताया कि इससे सिस्टम और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
शिविर संयोजक डॉ प्रवीन , डॉक्टर बीना रानी, सोहन सिंह, दिनेश संजय एवं क्षेत्र की बीएलओ भी शिविर में उपस्थित रहे।