गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों ने भी शिरकत की।

कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन एवं वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल ने किया। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में अपने शौर्य का परिचय देने वाले भूतपूर्व सैनिक एवं कारगिल युद्ध में शहीद सैनिक की पत्नी श्रीमती बिमला नेगी को सम्मानित किया गया।

सभी अतिथियों ने अपने सैन्य सेवा काल के बारे में छात्र छात्राओं को बताया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. बी०एन० तिवारी कहा कि छात्र/छात्राओं में राष्ट्र के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करने के लिए जरूरी है कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

हमें आजादी के वाहक सैनिकों एवं शहीदों के परिवारों से शिक्षा ग्रहण करनी है साथ ही अपने देश की माटी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करनी है। यदि युवा पीढ़ी के मानस पटल पर इस तरह की संवेदनाएं जागृत होंगी तो निसंद ही हम माननीय प्रधानमंत्री जी के पांच प्रणों को सरकार करने में सफल हो जाएंगे। प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल ने छात्र-छात्राओं को देश के प्रति हमारे कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों का एहसास दिलाया। कहा कि यदि हम अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों को ईमानदारी से पूरा करते हैं तो निसंदेह देश के साथ साथ हम अपनी उन्नति को भी चरम पर पहुंचाएंगे ।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुक्ता डंगवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री के पांच प्रणों की शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद अतिथियों और प्राध्यापकों ने कॉलेज परिसर में पौधा रोपण किया। इस मौके पर प्रो. डीएन तिवारी, डॉ. डीएस मेहरा, प्रो. आर एम पटेल, प्रो. कुलदीप रावत, डॉ उषा रानी नेगी, डॉ डी पी पांडे, डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ. प्रतिभा बलूनी, डॉ. हेमलता खाती,डॉक्टर नीतू बलूनी, डॉक्टर रेनू गौतम , डॉक्टर माधुरी कोहली, डॉ मंजू भंडारी, श्रीमती विनीता सुंदरियाल, प्रताप सिंह एवं पंकज,श्रीमती रश्मि , मोहनी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *