गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, ढालवाला की दो छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल

ऋषिकेश। नरेंद्रनगर ब्लॉक के गवर्नमेंट मॉडल प्राइमेरी स्कूल, ढालवाला की दो छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। टिहरी जिले के शहरी क्षेत्र से चुने गए पांच छा़/छात्राओं में दो छात्राएं उक्त स्कूल की हैं।
गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, ढालवाला का शैक्षणिक प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। हर वर्ष स्कूल के छात्र शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जवाहर नवोदय और राजीव नवोदय विद्यालय के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा में हर वर्ष स्कूल के छात्र सफलता हासिल कर रहे हैं।
इस वर्ष स्कूल की छात्रा आयत फातिमा और मधु कुमारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भी उक्त छात्राएं सफलता हासिल कर चुकी हैं।
बहरहाल, टिहरी जिले में शहरी क्षेत्र से कुल पांच छात्र/छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें दो राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला के हैं। इसका श्रेय प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल के नेतृत्व में शिक्षक/शिक्षिकाओं का टीम वर्क को जाता है।
प्रधानाध्यापिका और शिक्षक/शिक्षिकाओं ने दोनों छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं दी।