बाल विकास शिक्षण संस्थान की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रोहित, नेहा और प्रियांशु प्रथम
तीर्थ चेतना न्यूज
यमकेश्वर। बाल विकास शिक्षण संस्थान, गैंड़खाल के बैनर तले तीन इंटर कॉलेजों में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रोहित, नेहा और प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्तूबर माह यमकेश्वर और द्वारीखाल में प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी।
बाल विकास शिक्षण संस्थान, गैंड़खाल राजकीय इंटर कॉलेज गैंड़खाल,सिलोगी और मोहनचट्टी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मोहनचट्टी इंटर कॉलेज में रोहित ने प्रथम, नीलम ने द्वितीय और विवेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सिलोगी इंटर कॉलेज में नेहा ने प्रथम, अमनदीप ने द्वितीय और सानी शाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्राम सिलोगी ने द्वितीय स्थान , सानी शाह ग्राम बड़ेथ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गैंडखाल इंटर कालेज में प्रियांशु ने प्रथम, मयंक सिंह ने द्वितीय और रोहित प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में प्रथम रहे छात्र/छात्राओं को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया साथ ही सर्टिफिकेट भी दिया गया। संस्था के अध्यक्ष अजय सिंघल ने कहा की आगामी माह में ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के इंटर कॉलेज के विद्यार्थी इसमें प्रतिभाग कर सकें।
संस्था के सचिव चरण सिंह भंडारी जी ने बताया कि संस्था 2008 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है । संस्था का उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए काम करना है। संस्था ने प्रतियोगिता के सफल संचालन कराने पर गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मोहनचट्टी के प्रधानाचार्य देवेंद्र बिष्ट, सिलोगी के प्रधानाचार्य विनोद रावत एवम गैंड़खाल के प्रधानाचार्य पार्थसारथी काला को धन्यवाद किया।