थौलधार ब्लॉक की विज्ञान संगोष्ठी में जीआईसी बोर गांव के सुमित सिंह प्रथम

थौलधार ब्लॉक की विज्ञान संगोष्ठी में जीआईसी बोर गांव के सुमित सिंह प्रथम
Spread the love

ब्लॉक के विज्ञान शिक्षक हुए बीईओ श्रीवास्तव के मुरीद

तीर्थ चेतना न्यूज

थौलधार। थालधार ब्लॉक की विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर कॉलेज, बोर गांव के छात्र सुमित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शनिवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज, कंडीसौड़ छाम मंे आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु कुमार श्रीवास्तव ने शुभारंभ किया। बीईओ पूरे समय संगोष्ठी में रहे और छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की।

इस मौके पर उन्होंने संगोष्ठी के विषय मोटे अनाज पर भी प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। बहरहाल, संगोष्ठी में जीआईसी बोर गांव के सुमित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गवर्नमेंट हाई स्कूल कौशल की अंजना भंडारी ने द्वितीय और जीआईसी कांडीखाल की प्राची भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान और शिक्षा की बेहतरी के लिए खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव के सहज अंदाज के शिक्षक मुरीद हो गए।
मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल पंवार ने भी विचार रखे। संगोष्ठी का संचालन श्रीमती मंजू रमोला, और संध्या बागड़ी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विमल नौटियाल, प्रदीप सकलानी, कैलाश डबराल,मधुबाला रतूडी, संदीप राणा, मदन उनियाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *