जीआईसी लैंसडौन का शताब्दी समारोह 29 दिसंबर को
तीर्थ चेतना न्यूज
लैंसडौन। किंग जॉर्ज स्कूल से शुरू हुआ सफर अब राजकीय इंटर कॉलेज, लैंसडौन के नाम से सौ साल पूरे कर चुका है। 29 दिसंबर को इसका शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है।
लैंसडौन स्थित स्कूल का सौ साल का सफर पूरा हो गया। पहले स्कूल किंग जॉर्ज हाई स्कूल के नाम से जाना जाता था और अब राजकीय इंटर कॉलेज, लैंसडौन के नाम से पहचाना जाता है।
बहरहाल सौ साल के सफर में स्कूल ने देश और क्षेत्र को तमाम नामचीन हस्तियां दी। यहां से पढ़े छात्र/छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया। शुक्रवार 29 दिसंबर स्कूल का शताब्दी समारोह मनाया गया जा रहा है।
इस समारोह में स्कूल से पढ़े और उच्च पदो ंपर रहे सैकड़ों पूर्व छात्र शिरकत करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत शताब्दी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। लैंसडौन गढ़वाल राइफल के ब्रिगेडियर बी एम चौधरी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
शताब्दी समारोह में छात्रों एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।इस अवसर पर सभी पूर्व छात्रों,प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।