जीजीआईसी ऐंचोली में विज्ञान प्रदर्शनी और परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
पिथौरागढ़। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऐंचोली में विज्ञान चेतना मंच के बैनर तले विज्ञान प्रदर्शनी और बाल सखा प्रकोष्ठ के बैनर तले परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं में उत्साह के साथ शिरकत की और विशेषज्ञों के अनुभवों का लाभ उठाया।
विज्ञान चेतना मंच के बैनर तले आयोजित विज्ञान पर आधारित कार्यक्रम का शिक्षाविद डा. अशोक पंत, समाजसेविका दीपा जोशी, हेमंत गुरू और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी वाल्दिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर शिक्षाविद डा. अशोक पंत ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही विज्ञान से जुड़ी रोचक जानकारियां भी छात्राओं को दी।
विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा और विज्ञान कविताएं प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय की बाल सखा प्रकोष्ठ द्वारा परीक्षा एक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने छात्राओं को तनावमुक्त परीक्षा के लिए तमाम सुझाव दिए। साथ ही कहा कि परीक्षा को एक उत्सव के तौर पर लें।
अतिथियों ने परीक्षा से संबंधित अपने अनुभव भी रखे और बोर्ड परीक्षा/वार्षिक परीक्षा हेतु छात्राओं को शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी वाल्दिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. श्रीमती दीपा खाती ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं और स्टॉफ की भूमिका रही।