उच्च शिक्षा की फाइल अटकी स्कूली शिक्षा में

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर हेतु भूमि का मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग की एक फाइल स्कूली शिक्षा में फंस गई है। दोनों विभाग के मंत्री एक ही होने के बावजूद फाइल की फंसा फंसी नहीं सुलझ पा रही है।
मामला गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर का है। डिग्री कॉलेज के लिए बनियावाला में जो भूमि प्रस्तावित है वो स्कूली शिक्षा विभाग के नाम है। इस भूमि से कुछ भूमि डिग्री कॉलेज को आवंटित करने के लिए खूब बैठकें हुई। स्थानीय विधायक ने भी जोर लगाया। विभागीय मंत्री ने निर्देश दिए। मगर, आज दिन तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
दरअसल, भूमि से संबंधित फाइल स्कूली शिक्षा में ही फंसी हुई है। फाइल के आगे न सरकने से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर के लिए अभी भूमि की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। कॉलेज के स्तर से पहले पहल तो इस मामले को फॉलो भी किया गया। मगर, अभी इसमें जड़ता दिख रही है।
इस तरह से कहा जा सकता है कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर को खास कॉलेज बनाने की मंशा पहले ही चरण में फंसती दिख रही है। बीच-बीच में इसको लेकर ये बात जरूर सामने आती रही है कि बस अब काम होने ही वाला है।
देहरादून के मुख्य शिक्षाधिकारी अनिल रावत का कहना है कि उन्होंने दो दिन पूर्व ही कार्यभार संभाला। फिलहाल बेहतर शिक्षा पर फोकस कर रहा हूं। उक्त मामला अभी संज्ञान में भी नहीं है। विभागीय मंत्री डा. धन सिंह रावत से इस संबंध में कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया। मगर, सफलता नहीं मिली। उनका पक्ष मिलने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।