गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में नशा उन्मूलन पर गोष्ठी

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज,देवप्रयाग में नशा उन्मूलन विषय पर आयोजित गोष्ठी में नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया।
गुरूवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में एंटी ड्रग्स समिति के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समिति के नोडल अधिकारी ने गोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की गोष्ठी में धुम्रपान मद्यपान को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल प्रो. प्रीति कुमारी ने इस अभियान में उच्च शिक्षा विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा कहा कि महाविद्यालय में एन.एस.एस. के छात्र छात्राएं दूसरे छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक कर सकते हैं। प्राचार्य ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्म चारियों, को धुम्रपान मद्यपान निषेध की शपथ भी दिलाई।